 
                        
        टायर शॉप से 30 हज़ार की नगदी पार
भीलवाड़ा। ज़िले के रायला थाना क्षेत्र में एक टायर शॉप पर खुल्ले लेने पहुंचे दो बदमाशों ने मुनीम पर नशीली दवा का छिड़काव करने के बाद गल्ले से 30 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
रायला पुलिस ने बताता कि रायला में एटीएम चौराहे पर बालाजी टायर शॉप पर शनिवार दोपहर मुनीम शोभालाल माली बैठा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से वहां आये। एक बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा मुनीम के पास पहुंचा और 500 रुपये के छुट्टे मांगे। मुनीम ने गल्ले से गड्डी निकालकर 500 के छुट्टे दे दिए और नोटों की गड्डी फिर से गल्ले में रख दी। इस  दौरान बदमाश ने मुनीम से कहा कि उसे एक सीरिज वाले नोट चाहिये, इस पर मुनीम ने मना कर दिया। इसके बाद बदमाश ने गल्ले में हाथ डालकर पेन से निशान लगाया, जैसे ही नोट पर निशान लगाये, मुनीम बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश, गल्ले से 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। मुनीम को हौश आने पर वारदात का पता चला। उसने शॉप संचालक को इसकी सूचना दी। इसके बाद संचालक का भाई वहां पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रायला निवासी मुनीम शोभालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल मामले की जाँच में जुटी हुई है।
 
                                                                        
                                                                    