नेशनल साइंस टैलेंट टाॅप-100 में प्रिंस के 34 विद्यार्थी
सीकर। स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने यूनिफाइड काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया टॉप 100 रैंक में 34 रैंक्स पर कब्जा जमाया है।नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम स्टूडेंट्स में प्रोब्लम सॉल्विंग एप्रोच, कॉन्सेप्ट्स अंडरस्टैंडिंग बढ़ाने सहित साइंटिफिक स्किल्स को इम्प्रूव करती है।इस सफलता पर निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव व मनोज ढाका एवं प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।