
खानवास विद्यालय की 39 छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
दौसा - दौसा जिले के लवाण उपखंड के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानवास की 39 छात्राओं ने एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया।पीईईओ एवं प्रधानाचार्य नन्दाराम मीना ने भ्रमण की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के तहत बालिकाओं को बस्सी औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बस्सी में ब्यूटी पार्लर , औद्योगिक क्षेत्र आदि के बारे में बालिकाओं को प्रत्यक्ष रूप में दिखाकर व्यावसायिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। व्यावसायिक शिक्षा की प्रभारी डॉक्टर रंजना पारीक ने बालिकाओं को विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों तथा उनके महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान वरिष्ठ व्याख्याता चौथमल शर्मा, राम खिलाड़ी मीना व्याख्याता , हरगोविंद मीणा,फैलीराम मीना, राम खिलाड़ी मीना, कमलेश कुमार मीणा, हरिमोहन शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा,पार्वती मीना आदि मौजूद थे।