Dark Mode
भोजरासर गांव में मकान गिरने से 41 वर्षीय महिला की नीचे दबने से मौत

भोजरासर गांव में मकान गिरने से 41 वर्षीय महिला की नीचे दबने से मौत

सरदारशहर । भोजरासर गांव में शनिवार देर शाम अचानक एक पुराना मकान ढहने से पास में काम कर रही 41 वर्षीय महिला मकान के नीचे दबने से मौत हो गई। परिजनों ने तुरंत महिला को मलबे के नीचे से निकाला और राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रात्रि में महिला के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वां ने बताया कि भोजरासर निवासी हेतराम पुत्र कालूराम सिंवर ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार देर शाम को मेरे छोटे भाई की पत्नी 41 वर्षीय सुरता देवी पत्नी गिरधारीलाल अपने घर में काम कर रही थी तभी मकान ढह कर सुरता देवी के ऊपर गिर गया और सुरतादेवी नीचे दब गई। घर में शोपतराम, कविता और देवीलाल ने शोर मचाया तो मैं भी भागकर गया। सभी ने मिलकर सुरतादेवी को निकाला और घायल सुरता देवी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने सुरता देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक महिला के तीन लड़कियां व दो लड़के हैं और पति खेती का कार्य करता है।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!