Dark Mode
रक्तदान शिविर में हुआ 45 यूनिट रक्त संग्रहित

रक्तदान शिविर में हुआ 45 यूनिट रक्त संग्रहित

 
पीलीबंगा। सरकारी अस्पताल  में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।आयोजक सुशांत निरंकारी ने बताया कि हरदेव वननेश फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन की ब्लड बैंक टीम ने 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश्वरी समाज से कांता कोठारी, बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता अरोड़ा,पूर्व चेयरमैन राजकुमार फंडा, एएनएम एसोसिएशन जिलाध्यक्ष निशा शर्मा, पवन किरोड़ीवाल और संजय मांझू ने रिबन काटकर शिविर की विधिवत शुरुआत करते हुए कहा कि युद्ध से क्रांति कतई संभव नहीं है अपितु रक्तदान से शांति आना संभव है, रक्त को एकता का प्रतीक माना गया है, इसलिए जीवन पर्यंत रक्तदान करना हम सबका दायित्व है।शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को संस्था की तरफ से मेडल पहनाकर,स्मृति चिन्ह  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह रहा। शिविर में प्रदीप कुमार,देवेंद्र कुमार,बलराज सिंह,पवन कुमार,सुशांत कायथ,गुरचरण सिंह,देवेंद्र कुमार,अरुण कुमार,विशाल कुमार,पुनीता,कृष्णा,दलजीत कौर,प्रशांत कोठारी, हंसराज डाबला,सतपाल सिंह,पंकज कुमार,विजय कायथ का विशेष सहयोग रहा। सीएचसी से लैब टेक्नीशियन रामेश्वर लाल ने रक्तदाताओं के पंजीयन एवं जांच नमूने संग्रहित करने में सहयोग दिया।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!