
धरियावद राजमहल में 483 वी महा राणा प्रताप जयंती मनाई गई
धरियावद. राजमहल में महाराणा प्रताप जयंती का समारोह को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महा सभा संसथान के तत्वाधान में सर्व समाज के सान्निध्य में धरियावद राजमहल माँ बायण परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन किया गया जहा माँ बायण के परिसर राजमहल में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर तिलक माला अर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सिंह मेतवाला विशेष मुख्य अतिथि भवानी प्रताप ताणा अध्यक्षता ठाकुर भानु प्रताप सिंह राणावत ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल माला दिप प्रजलित कर नमन कर व्ही राजमहल से सभी मेवाड़ी पाग वेश भूषा में महाराणा की तस्वीर को वाहन में विराजमान कर नगर भृह्मण को रवाना हुवे जय जय महाराणा प्रताप की आवाज से जहा कोठारी गली में ठिकाना कामदार के परिवार से स्वागत किया व्ही से जेन मंदिर होते हुवे कबूतर खाना सदर बाजार से पुराना बस स्टेण्ड गुजरे जहा सोनी समाज से भी स्वागत किया जिसके बाद धरियावद नगरपालिका की और से आगे भा ज पा के प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा सहित ने सुभाष पार्क पर स्वागत किया व्ही से हनुमान चोराये से पुनः जुलुस राजमहल पहुचा जहा प्रताप जयंती पर अपने अपने उद्बोधन में प्रताप जयंती के जीवन पर प्रकाश डाला गया उक्त कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह राणावत पारेल शिक्षक ने किया