
540 नेत्र रोगियों की जांच की गई 160 चयनित रोगियों का होगा निशुल्क ऑपरेशन ,
पदमपुर अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को लगाए गए विशाल नैत्र शिविर में जगदंबा अंध विद्यालय श्री गंगानगर के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा सफेद मोतियाबिन्द व नैत्र के 540 रोगियों की जॉच कर निशुल्क दवा दी एवं 160 रोगियों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया I भामाशाह मदनलाल जिंदल की स्मृति में श्रीमती कौशल्या देवी एवं श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर का शुभारंभ डा० रविंद्र सिंह , डा० पुरुषोत्तम सिंह सैनी , डा० सुशील राय , डॉ विकास ,डॉ राम सिंह एवं जिंदल परिवार की मुखिया श्रीमती कौशल्या देवी , रमेश जिंदल , सुशील जिंदल , मनोज जिंदल , लवी जिंदल , मोहनलाल गर्ग , अंशु बिलंदी , हंसराज , सुनील कुमार आदि प्रमुख व्यक्तियों द्वारा मदनलाल जिन्दल के चित्र पर पुष्प अर्पित व नमन करके किया गया । पार्षद लख्मी चंद सोनी ,अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गर्ग ,एड० सुरेश मित्तल हैप्पी , विजय मित्तल जामनदास गजरा , आशीष तनेजा , रोटरी क्लब अध्यक्ष कुलदीप गोदारा , एड० सुशील सिंगला , पवन कुमार , मुकेश कुमार , महेंद्र कुमार , महेश मोदी , मनजीत सोनी ने कहा कि बुजुर्गों के निमित्त करवाये जाने वाले सामाजिक कार्य प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं । रमेश जिंदल ने बताया कि निशुल्क मेघा नेत्र शिविर लगाकर 540 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच कर दवा दी एंव 160 चयनित रोगियों का ऑपरेशन 8,9,10 ,14 जून को श्रीगंगानगर जगदंबा अंध विद्यालय में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा । मोहन गर्ग ने कहा कि सामाजिक कार्यों में जिंदल परिवार का सदैव व्यापक सहयोग समाज को मिला है । आज के पुनीत कार्य से निश्चय ही बहुत संख्या में नैत्र रोगियों को बड़ी राहत मिलने से उनकी जिंदगी में नई रोशनी का प्रकाश होगा । जिंदल परिवार की तरफ से कर्मयोगी डाक्टरों व अन्य सहयोगीयों का सम्मान किया गया ।