
ट्रक में भरे 55 पशुओं को कराया मुक्त, तस्कर गिरफ्तार
धौलपुर। मनियां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तौर पर एक ट्रक में भरे 55 पशुओं को मुक्त कराया। मनियां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तौर पर एक ट्रक में भरे 55 पशुओं को मुक्त कराया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
मनियां थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुरुवार दोपहर सूचना मिली थी कि झांसी से एक ट्रक में भरकर पशुओं को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ले जाया जा रहा है। जिस सूचना पर पुलिस की टीम ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी। दोपहर के वक्त झांसी की ओर से आते ट्रक को देखकर पुलिस घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के दौरान पुलिस से ट्रक छोड़कर भाग रहे पशु तस्कर इरफान (23) पुत्र शेर खान पठान निवासी औरैया उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी में ट्रक में 55 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। जिन्हें आरोपी पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कट्टी घर में ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने पशुओं को मुक्त करते हुए आरोपी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।