Dark Mode
कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों को मिली हत्या की धमकी

कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों को मिली हत्या की धमकी

कर्नाटक हाईकोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने कोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके ये धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कॉलर ने पाकिस्तानी बैंक ABL एलाइड बैंक लिमिटेड का अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि पैसा जमा नहीं किया गया तो दुबई गैंग जजों को मार डालेगी। कॉलर ने PRO के साथ कुछ नंबर भी शेयर करते हुए कहा कि ये इंडियन शूटर्स हमारे अपने शूटर्स हैं।

हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भेजा गया मैसेज
जिन जजों को मारने की धमकी दी गई है उनके नाम हैं- जस्टिस मोहम्मद नवाज, एच टी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नानवार, के नटराजन और वीरप्पा। PRO ने बताया कि ये कॉल 12 जुलाई को शाम 7 बजे आई थी। धमकी देने वाले ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज भेजा। PRO ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है।

एक दिन पहले मुंबई पुलिस के पास आया था धमकी भरा कॉल
रविवार (23 जुलाई) को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि RDX से भरा एक टैंकर और दो पाकिस्तानी नागरिक गोवा के लिए रवाना हुए हैं। कॉलर ने अपनी पहचान पांडे के तौर पर की थी। पुलिस ने उसी दिन कॉल की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और कॉलर को ट्रेस करने में जुट गई थी। अभी तक इस मामले में कोई नया अपडेट नहीं आया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!