Dark Mode
910 कार्टन देसी शराब जब्त

910 कार्टन देसी शराब जब्त

धौलपुर। बसेड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब से भरे एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में 910 कार्टन देसी शराब की मिली है, जबकि ड्राइवर के पास 900 कार्टन की परमिशन थी। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक शराब लेकर धौलपुर से बयाना की ओर जा रहा था। बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार के साथ एसएसटी की टीम कोटरा तिवरिया पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान बयाना की ओर जाते मिनी ट्रक को पुलिस की टीम ने रूकवा कर चैक किया तो ट्रक में देसी शराब की कार्टन रखी हुई मिली। ट्रक में मौजूद ड्राइवर शेर सिंह (48) पुत्र गोविंद सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह धौलपुर के आबकारी गोदाम से शराब लेकर हिंडौन की ओर जा रहा था, जिसे नाकेबंदी में पकड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 910 शराब की कार्टन मिली हैं, जबकि ड्राइवर पर 900 कार्टन शराब की परमिशन थी । परमिशन से अधिक शराब के कार्टन मिलने पर शराब को जब्त कर ड्राइवर को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परमिशन के हिसाब से अधिक शराब होने के मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!