राष्ट्रीय लोक अदालत में 94 मामलों का निस्तारण हुआ
बीदासर। सिविल न्यायालय परिसर में शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा निर्देशो के अनुक्रम में सुजानगढ़ के तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप भाटी के निर्देश पर सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चन्देल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदेल ने बताया कि लोक अदालत में न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों, प्रीलिटीगेशन सहित 94 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर भामू, कोषाध्यक्ष शाहिद सोलंकी, सचिव अरविंद चौधरी, महेश कुमार छापोला, परमानन्द बिजारणियां, तहसीलदार मुकेश कुमार, लालचंद सिहौल, गोविंद जाखड़, न्यायिक कार्मिक मुकेश चंद उपाध्याय, रणवीर सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।