ए ग्रेड नाकाबंदी, 10 लाख का कैश पकड़ा
धौलपुर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में जिले के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर ए ग्रेड नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तीन जगह पर कार्रवाई करते हुए साढ़े 10 लाख रुपए का कैश जब्त किया है। पुलिस के साथ परिवहन विभाग की टीम ने दो दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश बॉर्डर पर स्थित सागर पाड़ा चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपए का कैश जब्त किया है। कार्रवाई को लेकर कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि रविवार दोपहर को पुलिस ने एक कार से एक लाख रुपए का कैश जब्त किया था। जिसके बाद ए ग्रेड की नाकेबंदी के दौरान रात को मुरैना मध्य प्रदेश से आ रही कर से पुलिस ने 5 लाख की नगदी जब्त की है। सीओ सिटी सुरेश सांखला के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर की गई नाकेबंदी के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने 2 दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले भर के सभी बॉर्डर पर कराई गई ए ग्रेड नाकाबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बरैठा चौकी पुलिस ने एक कार से 2 लाख रुपए का कैश जब्त किया है। इसके अलावा तीसरी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर की बसई नवाब चौकी पुलिस ने भी धौलपुर से आगरा की ओर जा रही कार से ढाई लाख रुपए का कैश जब्त किया है। पुलिस ने ए ग्रेड नाकाबंदी में मिले साढ़े 10 लाख रुपए के कैश को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।