Dark Mode
जिला परिषद् की विशेष साधारण सभा की बैठक का हुआ आयोजन

जिला परिषद् की विशेष साधारण सभा की बैठक का हुआ आयोजन

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 सड़कों का हुआ अनुमोदन

झालावाड़। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चतुर्थ के लिए डीआरआरपी केन्डीडेट रोड़ एवं सीएनसीपीएल के प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु गुरूवार को जिला परिषद् की विशेष साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभागार में किया गया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 सड़कों के अनुमोदन हेतु साधारण सभा के सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसका सभी जनप्रतिनिधियों, सदस्यों एवं अधिकारीगणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

इन सड़कों का हुआ अनुमोदन

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंचायत समिति भवानीमण्डी में सम्पर्क सड़क से हरीसिंह का खेड़ा, सरोद से नयाखेड़ा, सम्पर्क सड़क से करणपुरा तथा पंचायत समिति खानपुर में बाघेर भीमसागर सारोला रोड़ से जावरा, तारज बरेड़ा रोड़ से कंगनीखेड़ा व तारज बरेड़ा रोड़ से बोरखेड़ी सड़क का अनुमोदन किया गया।

जनप्रतिनिधियों ने सदन में रखी समस्याएं

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के विधायक गोविन्द रानीपुरिया, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के विधायक सुरेश गुर्जर सहित विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं जिला परिषद् सदस्यों ने सदन के समक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

जनसुनवाई कार्यक्रमों में जनसमस्याओं से अवगत कराएं

बैठक में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं साधारण सभा के सदस्यों से कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम व द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराएं ताकि उनका त्वरित निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा सके।

बैठक के दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा, अधिशाषी अभियंता हुकुमचन्द मीणा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारगण उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!