
10 वर्ष से अधिक पुराने आधार कार्ड करा सकेंगे अपडेट
कोटा । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार 10 साल पहले बना आधार कार्ड जो अब तक अपडेट नहीं हुआ है उसे अपडेट करवाना आवष्यक है। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल उलंकींतण्नपकंपण्हवअण्पद में अपना पता और प्रमाणिकता 14 जून तक निःषुल्क अपडेट करवा सकते हैं। आमजन ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर प्रषासन गांव एवं शहरों के संग षिविर में आधार नामांकन, अद्यतन का कार्य भी करवा सकेंगे।
अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मुकेश विजय ने बताया कि आधार में डेमोग्राफिक डिटेल नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नम्बर, ईमेल और बॉयोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आईरिस, और फोटोग्राफ जैसी अन्य जानकारी आधार नामांकन केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक बच्चे जो 15 वर्ष से अधिक आयु और अन्य जिन्हें अपने बॉयोमेट्रिक्स डिटेल उंगलियों के निषान, आईरिस और तस्वीरों को अपडेट कराने की आवष्यकता है, उन्हें भी आधार नामांकन केन्द्र जाना होगा।
अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मुकेश विजय ने बताया कि आधार में डेमोग्राफिक डिटेल नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नम्बर, ईमेल और बॉयोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आईरिस, और फोटोग्राफ जैसी अन्य जानकारी आधार नामांकन केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक बच्चे जो 15 वर्ष से अधिक आयु और अन्य जिन्हें अपने बॉयोमेट्रिक्स डिटेल उंगलियों के निषान, आईरिस और तस्वीरों को अपडेट कराने की आवष्यकता है, उन्हें भी आधार नामांकन केन्द्र जाना होगा।