Dark Mode
महारैली को लेकर कमर कसी आप पार्टी ने

महारैली को लेकर कमर कसी आप पार्टी ने

 
सूरतगढ़ . आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी द्वारिका विधायक विनय मिश्रा सूरतगढ़ पधारने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया प्रभारी विनय मिश्रा 18 जून को होने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम भगवत मान की महारैली के प्रभारी विनय मिश्रा ने चोपड़ा धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही और शोषणकारी नीति के खिलाफ श्रीगंगानगर 18 जून को प्रस्तावित महारैली रामलीला मैदान में की जाएगी इस रैली को सफल बनाने के लिए सूरतगढ़ विधानसभा के ब्लॉक व सर्किल इंचार्ज के साथ एक बैठक की गई कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीम बनाकर सूरतगढ़ विधानसभा शहर व गांव ढाणी में आम जन को आमंत्रित किया जा रहा है बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस महारैली में शरीक होने का आह्वान किया गया बदलाव कि इस राजनीति के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की सक्रिय भूमिका विकल्प के रूप में दिखेगी जिसे राजस्थान की जनता स्वीकार करेगी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण गोयल संयुक्त सचिव सौरभ चौधरी प्रदेश सयुक्त सचिव यूथ विंग के राधेश्याम उपाध्याय लोकसभा सचिव पृथ्वीराज जाखड़ प्रदेश उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बेदी जिला अध्यक्ष यूथ विंग लीलाधर स्वामी  महिला नेत्री हरबंस कौर बराड़ ब्लॉक अध्यक्ष सुखवंत दनदीवाल ब्लॉक प्रभारी हरजीत बराड़ महिला नेत्री हरबक्श कौर बराड़ हरविंदर सिंह फौजी विमल सहगल वार्ड अध्यक्ष रोहित पारीक शिक्षक विंग के जिला अध्यक्ष सुबोध मिड्ढा राजकुमार गुंबर दर्शन यादव रणजीत अटवाल राहुल सेन राकेश गोदारा गणेश सरस्वत यशवंत सारस्वत अटल तिरखा किशन वर्मा रघुवीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!