
लूट की वारदात का फरार आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़. आसनवर थाना अधिकारी राजकुमार ने कार्यवाही करते हुए लूट के मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला ,थानाधिकारी ने बताया कि विगत 4 मई 2023 को जूनाखेड़ा रॉड स्थिति अनिल कुमार जोगी ने रिपोर्ट दी थी की उसकी दुकान पर दो मोटर बाइक पर आए 5 लुटेरो ने नकली देसी कट्टा दिखाकर दुकानदार को डरा धमकाकर दुकानदार से 12 हजार और मोबाईल की लूटपाट की, मामले मैं कारवाई करते हुए महज एक सप्ताह के मध्य चार आरोपियों को दबोच कर सलाखो के पीछे धकेल दिया था सोमवार को शेष रहे एक और आरोपी को गिरफ्त कर सलाखों के पीछे धकेला।