एबीवीपी ने उपखंड स्तरीय 300 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बीदासर। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राधा कृष्ण हवेली में रविवार को उपखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर सेमिनार आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संपतमल बेद, राजेंद्र नायक, प्रधान संतोष मेघवाल, पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया, थानाधिकारी जगदीश सिंह, कैप्टन विजय सिंह, पुटिया राजा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले करीब 300 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों को खुद के अंदर छिपे हुनर को पहचान कर उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, और ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रतीक उत्साह बढ़ेगा। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सुमित तिवाड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास बुगालिया, विजय कुमार लिंगा, नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, बीएल भाटी, रामचंद्र ज्याणी, नगर मंत्री तिलोक सुथार, कॉलेज इकाई अध्यक्ष जयसिंह राठौड़, संयोजक जितेंद्र सिंह, प्रदीप भाकर, धनराज सैन, गोविंद मेघवाल, सुमित सैन, गोविंद शर्मा, सुमन स्वामी, अनुराधा प्रजापत, निकिता प्रजापत, दीपक जांगिड़, राजेश सोनी, जयप्रकाश दर्जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवदीप ओसवाल ने किया।