
एबीवीपी का सदस्यता अभियान जारी
बायतु: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु की ओर से बायतु में सदस्यता अभियान चलाया गया सदस्यता संयोजक सतीश मुढ़ व प्रकाश लीलड़ ने बताया कि विद्यार्थी परीषद का सदस्यता अभियान 1 से 10 जुलाई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चलेगा एबीवीपी कार्यकर्ता पुर्व छात्रसंघ महासचिव ओमप्रकाश सारण ने बायतु नगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय व कोचिंग सेंटर पर जाकर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलाई इस दौरान सारण ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन हैं जिसका राजनिति से कोई सम्बंध नहीं है आपको उच्च शिक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष करते आ रहा है एबीवीपी का मुख्य लक्ष्य देश के युवाओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़कर राष्ट्र का पुनः निर्माण करना हैं इस बार एबीवीपी बाड़मेर ने दस हजार विद्यार्थियों को एबीवीपी सदस्य बनानें का लक्ष्य तय किया है