प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन 3 दिन भी जारी।
जमवारामगढ़ . राजस्थान में बदहाल कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, रोजाना चोरी की घटनाएं,भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमवारामगढ़ नगर ईकाई द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया की राजस्थान में प्रतिदिन बलात्कार और हत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमवा रामगढ़ बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। एबीवीपी के दिवांशु जोशी ने बताया की राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया,लाठीचार्ज के दौरान अनेक कार्यकर्ता घायल हुए। राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा, जयपुर प्रांत के प्रांतीय मंत्री शोर्य जैमन सहित अनेक कार्यकर्ताओं पर गंभीर चोट लगी, इसको लेकर एबीवीपी जमवारामगढ़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया की जिन पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसाए उन पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान प्रदर्शन में जिला संयोजक विकास मीणा, छात्र नेता रोहिताश्व शर्मा, राहुल शर्मा, संतोष कुमार मीणा, किरण मीणा, रितिका सैनी, शीला
एवं अजय राज गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।