
तिजारा समाजसेवी द्वारा एसी भेंट किए गए।
तिजारा . बसपा के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी इमरान खान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 एसी की भेट की इमरान खान ने बताया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 300 बेडशीट चद्दर एवं 5 अलमारी 3 एसी सामुदायिक चिकित्सा प्रभारी डॉ रवि प्रकाश को उपस्थिति में भेंट किए गए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रवि प्रकाश मीणा ने भामाशाह इमरान खान का आभार जताया इस समय परवेज खान, एडवोकेट सहरु दीन, मुबारिक खान, इकबाल खान, इमरान खान आनंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।