
आर.एम.ए लाईन्सेंस नवीनीकरण नहीं करवाये जाने पर की गई कार्यवाही
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देषानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रष्मि कांकरिया व उनकी टीम द्वारा होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा इत्यादि के संचालन हेतु आवष्यक आर.एम.ए लाइसेंस (अनुज्ञा पत्र) नोटिस देने के बावजूद भी नवीनीकरण नहीं करवाये जाने पर 4 प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत JAMAICAN HOSPITALITY, CLUB TOO HIGH, A-B BLOCK, 2nd FLOOR (2) CHINA TOWN एवं दो अन्य प्रतिष्ठान MOLLY’S CAFÉ, S-7, D BLOCK SHOPPING CENTER, MALVIYA NAGAR, JAIPUR, ,oa KEVENTERS ORIGINAL MILKSHAKE (SUPAR MILK PRODUCTS) MALVIYA NAGAR, JAIPUR प्रतिष्ठानों को नियमानुसार 30 दिवस या आर.एम.ए लाईन्सेंस अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण करवाने जो भी पहले हो तक के लिये बंद किया गया है।