Dark Mode
विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज

विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज

पदमपुर. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां सरदर्द हवाओं में हुई तेज ,  करनपुर विधानसभा में  5 जनवरी को होने वाले उपचुनाव मे भाजपा ,कांग्रेस व आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है ।  कांग्रेस प्रत्याशी रूपिद्र सिंह रूबी कुन्नर  के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह  रंधावा सहित अन्य नेताओ द्वारा बड़ी सभा कर चुनावी फिजा को बदल दिया । रुपिन्द्र सिंह रूबी   पुत्र पूर्व मंत्री स्व : गुरमीत सिंह कुन्नर के पक्ष मे   वार्ड नंबर 19 पशु चिकित्सालय के पास सुभाष चंद्र वधवा व राजकुमार वधवा परिवार ने  बड़ी सभा कर सेकड़ो समर्थको द्रारा  रूबी  कुन्नर को मेरा वोट मेरी श्रद्धांजलि को  लेकर   खुला समर्थन दिया ।  रूबी कुन्नर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की गुरमीत सिंह कुन्नर  ने 4 दर्शको से  जिस सेवा भाव से  लोहपुरुष के रूप में  उन्होने अपनी सेवाएं विधान सभा क्षैत्र को सरपंच , जिला प्रमुख व  विधायक ,मंत्री रहते हुए दी थी आज का परिणाम है कि इतनी बडी संख्या में हर वर्ग  के लोग कांग्रेस की ताकत बनकर उनका समर्थन बिना किसी दबाब से कर रहे है । राकेश शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश को  एक के बाद एक बड़ी बडी  सौगाते  हर वर्ग को देकर देश में ऐतिहासिक कार्य किया ।   अब भाजपा की नई सरकार कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने जा रही है । बिजली के रेट में भारी वृद्धि होने वाली    है । राजकुमार वधवा  ने कहा कि गुरमीत सिंह कुन्नर के अधूरे  विकास कार्यों की गति प्रदान करने के लिए कांग्रेस का पक्ष मजबूत ही  सच्ची श्रद्धांजलि होगी । भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी , आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वीपाल सिंह संधू का जनसंपर्क  अभियान लगातार गति पकड़ने से  त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । एक तरफ सहानुभूति की लहर तो दूसरी तरफ सरकार का प्रभाव क्या रंग लायेगा यह 8 जनवरी को मतगणना के बाद ही पता चलेगा । ओमप्रकाश खरौड़  ,प्रतिष्ठ व्यापारी गुरचरण बलाना ,सोनू अलमादी , पार्षद राजकरण गिल  सुरेश मित्तल ( हैप्पी ) विकी वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थको ने कहा कि जो लोग दबाब की राजनीति करते हैं वह अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे ।  प्लस फोटो सहित प्रमुखता से लगाए समाचार जरूरी है ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!