Dark Mode
73वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता अरुण गोविल, राम बनकर घर-घर में फेमस हुए

73वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता अरुण गोविल, राम बनकर घर-घर में फेमस हुए

घर-घर में भगवान राम के रूप में जगह बनाने वाले अभिनेता अरुण गोविल आज 12 जनवरी को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वर्तमान समय में अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ लोकसभा से बीजेपी सांसद हैं। वह हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने टीवी सीरियल में राम का रोल प्ले किया और इसके बाद वह घर-घर में पूजे जाने लगे। इस किरदार ने अभिनेता अरुण गोविल की जिंदगी बदल दी। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अरुण गोविल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 12 जनवरी 1958 को अरुण गोविल का जन्म हुआ था। अरुण गोविल ने बचपन का कुछ समय शाहजहांपुर में भी बिताया था। वहीं इन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री ली। अरुण गोविल के पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें और उन्होंने इसकी कोशिश भी की। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। साल 1975 में अरुण गोविल अपने भाई के पास मुंबई आ गए औऱ उनका बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। लेकिन यहां भी मन न लगने के कारण अरुण गोविल ने थिएटर करना शुरूकर दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!