Dark Mode
अदाणी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीती, JSW को पीछे छोड़ा

अदाणी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीती, JSW को पीछे छोड़ा

नयी दिल्ली । अदाणी समूह ने महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली की आपूर्ति की बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए नवीकरणीय और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति के लिए अदाणी समूह की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपये यूनिट कम है। इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।


आशय पत्र (एलओआई) जारी होने की तारीख से 48 माह में बिजली की आपूर्ति शुरू होनी है। बाद में, अदाणी समूह ने एक बयान में पीटीआई-की खबर की पुष्टि की। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) अदाणी पावर को 6,600 मेगावाट के लिए आशय पत्र (ईओआई) जारी करेगी। जहां अदाणी पावर नई 1,600 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल क्षमता से 1,496 मेगावाट ताप बिजली की आपूर्ति करेगी, वहीं इसकी सहयोगी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से पांच गीगावाट (5,000 मेगावाट) सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!