अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण
नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जुगल किशोर सैनी के निर्देशानुसार जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी ने जिले के मेड़ता ब्लॉक में विभिन्न राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय उप जिला अस्पताल, मेड़ता सिटी एवं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रैण का निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, औषधि भंडारण और रिकॉर्ड संधारण की समीक्षा की। डाॅ. चौधरी ने लैबर रूम, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र एवं वार्डों का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता एवं व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में सरकार द्वारा जारी हेल्थ प्रोटोकॉल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ संवेदनशील व्यवहार रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मेड़ता ब्लॉक के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.के. तंवर, राजकीय उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर बेनीवाल, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी, जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमंत उज्जवल, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मोहित तंवर, मेड़ता ब्लॉक की ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी कोमल पुरोहित एवं एनसीडी कार्यक्रम के सुमित नागर मौजूद रहे।