अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने शुक्रवार को नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने उपस्थिति पंजिका, कार्यालय भवन का निरीक्षण कर संस्थापन प्रभारी को प्रतिदिन समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में समय उपस्थिति देने हेतु पाबंद करने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने नगर परिषद के सफाई निरीक्षको को नगर परिषद कार्यालय के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था को 7 दिवस में सुव्यवस्थित करने व नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने सहायक अभियन्ता को जोधपुर रोड़ डिवाईडरों के मध्य पौधों को अविलम्ब लगाने, पार्कों के रखरखाव व निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फाइलों को व्यवस्थित संधारण के साथ ई फाइलिंग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर की सड़कों और उद्यानों के विकास में निजी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान नगर परिषद के आयुक्त मघराज डूडी, सहायक अभियन्ता अखाराम पंवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जावेद शेख, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय पारसमल चौहान, सफाई निरीक्षक मेनका विश्नोई, नाथाराम, ओमप्रकाश हंस, वरिष्ठ सहायक कम रोकड़पाल धर्मेन्द्र पुरोहित, स्टोर शाखा प्रभारी नरेश नाहर समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।