Dark Mode
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी डीजीपी डिस्क से सम्मानित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी डीजीपी डिस्क से सम्मानित

टोंक। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी को महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज, अजमेर द्वारा डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी को अतिरिक्त पुलिस (उपायुक्त) पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पद पर अपराध, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था एवं इन्टेलिजेन्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के उपलक्ष में प्रदान किया गया है। 1999 बैच के आदर्श चौधरी वृताधिकारी के तोर पर कोटा, बून्दी, बीकानेर, जयपुर ग्रामीण में पदस्थापित रहें है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर, सवाई माधोपुर, पुलिस मुख्यालय जयपुर इत्यादि स्थानों पर रहे है एवं वर्तमान में सुपर टाइम स्केल के आरपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2006 में भारत सरकार द्वारा 2 महिने के कमाण्डों कोर्स में अमेरिका जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। नवम्बर 2022 में सराहनीय सेवाओं के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु चयनित किये जा चुके है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी को डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने पर पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, उनियारा के रोहित कुमार, निवाई के संदीप सारस्वत, पीपलू की इन्दू लोदी, देवली के सुरेश कुमार, मालपुरा के सुशील मान, कोतवाल जितेन्द्र सिंह, थानाधिकारी सदर ब्रजमोहन कविया, पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश, उनियारा थानाधिकारी हरिराम, मोर के राजेन्द्र सिंह तंवर, लापम्बाहरिसिंह के भागीरथ सिंह, सिचिंत निरीक्षक कुसुम लता, महिला थानाधिकारी नरेश कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सेल श्रीमति गीता, डीवाईएसपी एससी/एसटी सेल रमेश तिवाड़ी सहित जिले भर के थानाधिकारियों ने बधाई देते हुये शुभकामनाएं दी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!