प्रशासनिक अधिकारियों ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण
जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री अबु सुफियान चौहान ने गांधी नगर स्थित राजकीय एससी महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में भवन की स्थिति, साथ सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्रा प्रवेश पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, राशन एवं रोकड़ पंजिका, भंडार पंजिका एवं मैस समिति बैठक पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं एवं दस्तावेजों की जांच की। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।
वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई ने सहित महानिरीक्षक मुद्रांक, जिला रसद अधिकारियों, सहायक कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियों ने भी राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने 23 बिन्दुओं के प्रारूप में निरीक्षण रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की।