फालना से एडवोकेट गेहलोत पहुंचे अपने समाज बन्धुओं के साथ हरिद्वार
सुमेरपुर। बुधवार को हरिद्वार स्थित अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद जी के सानिध्य में राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में फालना से कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। आयोजन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल,पंकज चोकसे,राजीव चोकसे,सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया,एडवोकेट नरेश जायसवाल, एडवोकेट बाबूलाल मेवाड़ा, एडवोकेट प्रकाश चंद गेहलोत, एडवोकेट रमेश सोलंकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा महासभा प्रकाश शाह,महामंत्री सुभाष मेवाड़ा, तखतगढ़,प्रदेश महामंत्री कांतिलाल मेवाड़ा,जवाई बांध,आशीष जायसवाल,मती नीतू जायसवाल लखनऊ सहित पूरे देश के अलग अलग भागो से कलाल,कलवार, कलार समाज की हस्तियों और भामाशाहों ने भाग लिया। इस समारोह में सर्ववर्गीय समाज की एकता पर जोर दिया गया,साथ ही सर्ववर्गीय समाज हेतु पाली संभाग में भव्य सहस्त्रार्जुन भगवान के मंदिर और धर्मशाला निर्माण हेतु भी चर्चा की गई। अंत में गोड़वाड़ युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद गेहलोत और पूर्व जिलाध्यक्ष अंबालाल सोलंकी ने सभी देश प्रदेश से पधारे मेहमानों का और महामंडलेश्वर का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।पुष्कर स्थित धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण केकड़ी,शिवचरण हाड़ा,ओपी जायसवाल, रामप्रसाद गुप्ता, संत हरिहर स्वामी भी मौजूद रहे।
समाज बंधुओं को आमंत्रित किया-
दो दिवसीय हरिद्वार सम्मेलन में 16 अप्रैल को मेवाडा समाज के निंबेश्वर महादेव स्थित धर्मशाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए भी सभी समाजबंधुओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह द्वारा आमन्त्रित किया गया।