नवनियुक्त सीजेएम का अधिवक्ताओं ने किया विदाई समारोह आयोजित
लालसोट। बार एसोसिएशन लालसोट द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या दो पूर्वा चतुर्वेदी की पदोन्नति सीजेएम पद पर होने एवं स्थानांतरण झुंझुनू होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया एवं बार अध्यक्ष महेश ककराला द्वारा पूर्वा चतुर्वेदी को पुष्पगुच्छ भेटकर एवं शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया एवं मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह की पदोन्नति होने पर उनका भी बार एसोसिएशन लालसोट द्वारा स्वागत किया एवं इसके पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अटल सिंह चंपावत उपखंड अधिकारी लालसोट बृजेंद्र मीणा लालसोट तहसीलदार मदनलाल मीणा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चौधरी हरिनारायण माठा, प्रेम स्वरूप लामड़ा बाबूलाल हाडा प्रकाश चंद शर्मा डीडवाना प्रकाश चंद्र शर्मा निर्झरना संजीव जोशी अशोक चौधरी अनूप कुमार माठ सुरेंदर महावर सीताराम शर्मा नरेंद्र जांगिड़ सम्राट पंखाला वैभव गुरावा रमेश सैनी रवि हाडा एवं बार के सभी सदस्य उपस्थित रहे