 
                        
        एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर के एग्रीकल्चर विषय के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र आबुसर, झुन्झुनूं में कृषि वैज्ञानिक डॉ दयानन्द मुवाल व डॉ प्रदीप कुमार के सानिध्य में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें केशवानन्द के छात्र-छात्राओं ने डॉ दयानन्द मुवाल व डॉ प्रदीप कुमार से क्रॉप कैफिटेरिया की उन्नतशील किस्मों, नर्सनी में विभिन्न उद्यानों की फसलों की पौध व रूट स्टॉक के बारे में, कृषि अभियांत्रिकी के उपकरण, वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति, कृषि के नवाचार एवं नई तकनीकों का देश के कृषि क्षेत्र में योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के कृषि संकाय के व्याख्याता रामनिवास जाट द्वारा जेट व आईसीआर में भविष्य निर्माण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि संकाय विषय के सभी छात्र-छात्राएं व संकाय विषय विशेषज्ञ सुनील सहित प्रबंधन सदस्य जुगल किशोर जांगिड, सुभिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    