Dark Mode
एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी

एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी

जापान एयरलाइंस इस समय संकट से घिर गई है। जापान एयरलाइंस को गुरुवार 26 दिसंबर की सुबह साइबर अटैक का सामना करना पड़ा है। साइबर अटैक के कारण कंपनी के इंटरनल और आउटर सिस्टम पर असर हुआ है। इस अटैक की पुष्टि जापान एयरलाइंस ने सुबह की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि इंटरनल और आउटर सिस्टम पर अटैक हुआ है। इस अटैक का असर आउटर सिस्टम पर पड़ा है। इस साइबर अटैक के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित रहने वाली है। साइबर अटैक के बाद टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। बता दें कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस है।

जापान एयरलाइंस की स्थापना 1 अगस्त, 1951 को हुई थी। एयरलाइन ने अपना परिचालन एक प्राइवेट कंपनी के रूप में शुरू किया, लेकिन जल्द ही यह एक सरकारी स्वामित्व वाली इकाई में बदल गई। 1987 में, एयरलाइन को फिर से पूरी तरह से प्राइवेट कर दिया गया।करीब आधे घंटे बाद जापान एयरलाइंस ने अपडेट पोस्ट करते हुए कहा कि उसने सुबह 8:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) समस्या का कारण पहचान लिया और कार्रवाई की। उसने कहा कि उसने राउटर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है जिसकी वजह से सिस्टम में खराबी आई थी और उसने आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बिक्री भी रोक दी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!