Dark Mode
अजाक अध्यक्ष एवं महासचिव ने संभाला पदभार

अजाक अध्यक्ष एवं महासचिव ने संभाला पदभार

 
 फलोदी  .   डाॅ.अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) जोधपुर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष एवं महासचिव का पदभार ग्रहण कार्यक्रम अजाक केन्द्रीय कार्यकारिणी के सलाहकार मंडल सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस बीएल नवल के मुख्य आतिथ्य में  सम्पन्न हुआ।
 
    इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी दयानंद सकरवाल, अजाक के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत रोयल भी उपस्थित रहे। अजाक जोधपुर के संरक्षक चेतन प्रकाश नवल एवं महासचिव डाॅ. राजेन्द्र बंशीवाल ने अजाक जोधपुर की तरफ से बीएल नवल तथा अन्य अतिथियों का भीम दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि बीएल नवल ने अजाक जोधपुर के कार्यालय शुभारंभ को समाज एवं संगठन के विकास में मील का पत्थर बताते हुये इसे बेहतरीन शुरूआत बताया। इस अवसर पर भगवानाराम बारूपाल, डाॅ. हरीश मौर्य, कमला बुगालिया, हेमंत महावर, डाॅ. नवीन कुमार विक्रम, शिवकरण सोनेल, मनीष भाटी, गुलशन जावा, महेंद्र खींची, प्रमोद नवल, जितेन्द्र नवल आदि उपस्थित रहे। अंत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल बुगालिया ने आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!