शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए अलर्ट जारी
धौलपुर। जिले में शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा आमजन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि निकट समय में शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शीतलहर और पाला से मानव, पशु व फसलों के बचाव हेतु सरकारी स्तर पर कार्यवाही की जायेगी। शीतलहर से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों से बचाव के लिए आमजन एहतियात बरतें। शीतलहरों के दौरान बेघर और भिखारी, कमजोर वर्ग के लोग, बुजुर्ग व बच्चे विशेष जोखिम में रहते हैं। उन्होंने उपचार प्रोटोकॉल स्थापित करने, दिन और रात के आश्रय रैन बसेरों की स्थापना करने, चिकित्सा देखभाल करने, ठंड से संबंधित बीमारियों के लिये उपचार प्रक्रिया को लागू करने व अधिकारियों को राहत प्रयासों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। शीत लहर और पाले की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु कार्य योजना एवं शीतलहर और ठंड पर सलाह और क्या करें और क्या न करें तैयार की गई है जो कि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।