
ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्र्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी, करें चेक
आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एआईएपीजीईटी के नतीजे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर रिलीज किया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट्स आसानी से अपने नतीजे की जांच कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
एआईएपीजीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर, “AIAPGET 2023 स्कोर कार्ड” पर क्लिक करें। अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद, आपका AIAPGCET 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
31 जुलाई को 95 शहरों में हुई थी परीक्षा
एनटीए की ओर से एआईएपीजीईटी परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया था। परीक्षा देश के 95 शहरों के 170 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद, एनटीए ने 5 अगस्त को उत्तर कुंजी जारी की गई थी। वहीं, उम्मीदवारों को 7 अगस्त तक प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।