Dark Mode
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रांत की बैठक का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रांत की बैठक का हुआ आयोजन

 
डीडवाना. जिले के जिला सैनिक  कल्याण कार्यालय के अंदर आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन की कार्यकरणी विस्तार को लेकर आयोजित की गई। जिसमें डीडवाना लाडनूं के अध्यक्ष के तौर पर हनुमान राम को अध्यक्ष चुना गया। वहीं कुचामन मौलासर के अध्यक्ष के तौर पर परमेश्वर लाल शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सर्वप्रथम मां भारती के सक्षम दीप प्रज्वलित कर समस्त पधारे हुए अतिथियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा पुष्प माला चढ़ाकर नमन कर कार्यक्रम का विधि पूर्वक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया। संगठन के प्राण टी अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि पूर्व सैनिकों को संगठन से जोड़ना और उनके जो भी समस्या आ रही है उनका निवारण करवाना संगठन की मुख्य भूमिका है। जिस पर संगठन कार्य कर रहा है। इसी को लेकर संगठन पूरे देश राजस्थान राज्य में प्रत्येक विधानसभा तहसील में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रहा है। इसी के तहत आज डीडवाना जिले में भी कार्य करणी का विस्तार किया गया है। मेजर जनरल ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि मैं एक ऐसे स्थान पर बैठा हूं। डीडवाना में पूर्व सैनिकों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जो यहां का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय है। और अन्य जो यहां पर सुविधाएं हैं वह पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगी। यहां का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सभी के लिए एक उदाहरण है। सभी को यहां आकर इसका निरीक्षण करना चाहिए। और इसी के जैसी ही सुविधा प्रत्येक जिले में होनी चाहिए। इस तरह का मॉडल प्रत्येक जिले में होना चाहिए।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!