Dark Mode
अखिल भारतीय किसान सभा ने 87 वाँ स्थापना दिवस मनाया

अखिल भारतीय किसान सभा ने 87 वाँ स्थापना दिवस मनाया

डूँगरपुर:- अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव भगवती डामोर ने प्रेस नॉट जारीकर बताया कि देश में किसानों का सबसे बड़ा किसान संगठन जिसकी स्थापना 11 अप्रैल 1936 में हुई थी, का स्थापना दिवस पूरे जिले में किसान नेताओं के नेतृत्व में अलग अलग ब्लॉकों में किसान सभा का झंडा फहरा कर मनाया गया.! जिलाध्यक्ष बापुराम ने कहा कि किसान सभा पूरे देश के किसानों को संगठित कर किसानों के मुद्दों पर किसानों विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करती हैं, जिसका ताजा उदाहरण 3 कृषि कानून को लेकर राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ और सरकार किसानों के सामने झुकी अखिल भारतीय किसान सभा जिले में पिछले 80 सालों से सक्रिय हैं स्थानीय किसानों के मुद्दों को लेकर समय समय पर आंदोलन करती हैं स्थापना दिवस पर बिछीवाड़ा में डूंगरा डिवीजन बिछीवाड़ा मुख्यालय ओर झोथरी सीमलवाड़ा आसपुर दोवड़ा डूँगरपुर गामड़ी अहाड़ा आदि कई जगहों पर स्थापना दिवस मनाया गया! झोथरी भगवती बंसीलाल गंगाराम हुरजी नवला भाई रतन लाल जीवा भाई भूरा भाई देवीलाल आदि किसान नेताओ ने स्थापना दिवस पर अपने अपने विचार रखें

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!