विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर सभी तेयारिया पूरी
पीपाड़ शहर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तेयारिया पूरी करली गई है तथा नगर पालिका क्षेत्र पीपाड़ शहर में कुल 4 महिला मतदान केंद्रो सहित शहर के सभी 35 वार्डों के लिए 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वही मतदान दोरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधिक्षक राजवीरसिह व थानाधिकारी भवानीसिह के नेतृत्व में माकूल अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तेनात रहेगा इस प्रशासन की ओर से अधिक मतदान के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर अधिक मतदान करने का आह्वान भी किया गया है। मिली जानकारी अनुसार इस बार विधानसभा क्षेत्र में कुल 289392 मतदाता है जिसमें पुरुष 149586 व महिला 139804 मतदाताओं के साथ 2 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।पिछली बार विधानसभा चुनाव में एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर काग्रेस प्रत्याशी हिराराम मेघवाल 9618 हजार मतो से विजय होने के साथ भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल गर्ग को हराया गया था इस बार काग्रेस ने वर्तमान विधायक हिराराम मेघवाल का टिकट काटकर नये प्रत्याशी मोहनलाल कटारिया को काग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भाजपा ने लगातार चोथी बार अर्जुनलाल गर्ग को ही प्रत्याशी बनाया है। गर्ग पूर्व में दो बार 2008 व 2013 में विजय हूए जिसमें एक बार भाजपा सरकार में कानून राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वही आरएलपी ने भी इस बार जगदीश कड़ेला को बिलाड़ा से प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया गया है मगर शनिवार को होने वाले मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना के पश्चात् ही परिणाम सामने आ पाएगा विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में पीपाड़ शहर पालिका क्षेत्र हमेशा ही काग्रेस का गढ रहा है तथा पिछली बार पीपाड़ से काग्रेस प्रत्याशी को 10 हजार करीब मतों की लीड मिली थी इस बार भी काग्रेस पूरी ताकत के साथ इस बार भी लीड बढाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।दूसरी ओर भाजपा खेमे द्वारा भी पालिका क्षेत्र में अधिक मत हासिल करने के लिए जतन किया जा रहा है। काग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही है। विधानसभा चुनाव इस बार भी रोचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।चुनाव में जहा काग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल कटारिया क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जाकर गहलोत सरकार की गारंटी व योजनाओं के बलबूते मत व समर्थन मांगा जा रहा है।वही भाजपा प्रत्याशी अर्जुन गर्ग मीठे पानी की योजना व सुशासन के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं।आर एलपी प्रत्याशी जगदीश कड़ेला भी प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन व दलित किसान वर्ग की सत्ता में भागीदारी को लेकर ग्रामीण मतदाताओं से वोट देने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर काग्रेस के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विशाल जनसभा पीपाड़ शहर में कर काग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल कटारिया को भारी मतों से विजय बनाने की भोलावण शहरवासियों व ग्रामीणों को दी गई है। वही भाजपा प्रत्याशी अर्जुन गर्ग के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व आरएलपी प्रत्याशी जगदीश कड़ेला के समर्थन में सासंद हनुमान बेनीवाल व चन्द्रशेखर आजाद द्वारा भी विशाल चुनावी जनसभा शहर में कि जा चूंकि है।ऐसे में तीनों ही दलों की ओर से चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोकी गई है तथा शनिवार को मतदान पश्चात मतगणना पर सबकी नजर रहेगी।