Dark Mode
एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट 7 को, स्पेशल फी-बेनिफिट 20 जनवरी तक एलन में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया

एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट 7 को, स्पेशल फी-बेनिफिट 20 जनवरी तक एलन में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया

कोटा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलन में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई व मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडवांस बैच की तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
जनवरी अंत एवं इसके बाद शुरू होने वाले बैचेज के लिए एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट (एसेट) 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में शामिल होकर प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आगामी 20 जनवरी तक स्टूडेंट्स स्पेशल फी बेनिफिट भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके तहत प्रवेश शुल्क में दोहरा लाभ दिया जा रहा है। एसेट में स्कॉलरशिप के साथ स्टूडेंट्स 20 जनवरी तक अर्ली फी बेनिफिट के तहत कम शुल्क पर प्रवेश ले सकेंगे। 20 जनवरी के बाद बढ़े हुए शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा।
एलन डिजिटल के कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए भी स्पेशल फी बेनिफिट दिया जा रहा है। एलन डिजिटल कोर्सेज में 28 जनवरी तक प्रवेश लेने पर यह विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
सत्र 2024-25 के लिए नए बैच जनवरी के अंतिम सप्ताह और फरवरी में शुरू हो रहे हैं। कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए जेईई-मेन एंड एडवांस्ड के बैच 30 जनवरी तथा 27 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इसी तरह जेईई-मेन का बैच 12 फरवरी से शुरू हो रहा है। नीट के लिए बैच 1 फरवरी से शुरू होगा।
........
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड
18 अप्रैल 1988 को स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में 7 देशों के साथ भारत के 24 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 60 शहरों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इन 60 शहरों में 200 से अधिक क्लासरूम कैम्पस हैं तथा 350 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर्स हैं। सत्र 2022-23 में एलन में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। स्थापना से अब तक 28 लाख से अधिक विद्यार्थी एलन से मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं। एलन प्री-इंजीनियरिंग जेईई-मेन, एडवांस्ड, प्री-मेडिकल नीट-यूजी, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस), राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस), कॉमर्स, क्लेट, आईपीमेट, प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10, एनटीएसई और ओलंपियाड) की तैयारी के लिए भारत का प्रमुख कोचिंग संस्थान है। एलन का फोकस स्टूडेंट्स के नॉलेज और कॉन्सेप्ट के फाउंडेशन को मजबूत करना है। वर्तमान में एलन परिवार से 16 हज़ार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। गत 14 वर्षों में एलन के 18 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!