Dark Mode
तहसील राजाखेड़ा के ग्राम चीलपुरा के आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटित

तहसील राजाखेड़ा के ग्राम चीलपुरा के आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटित

धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा द्वारा तहसील राजाखेड़ा के ग्राम चीलपुरा में आबादी विस्तार हेतु तहसील राजाखेडा के गा्रम गन्हेदी के आराजी खसरा नम्बर 2109/2104 रकबा 1.25 हैक्टेयर भूमि को राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के तहत आवंटित किया गया है।
तहसील राजाखेडा के ग्राम गन्हेदी की उपरोक्तानुसार आरक्षित ग्राम चीलपुरा के आबादी  विस्तार हेतु राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102क के तहत निम्न शर्तो पर आवंटित की गई है। जिसमें भूमि का केवल उसी प्रयोजन मेे उपयोग किया जावेगा जिसके लिए वह आवंटित की गई है, इंडियन रोड कॉग्रेस के नोर्म्स अनुरूप रास्ते हेतु निर्धारित भूमि छोड़कर ही भूमि उपयोग में ली जावेगी। एवं ग्राम पंचायत एक परिवार को अधिकतम 300 वर्गगज या वास्तविक क्षेत्राफल नमें से जो भी कम हो का ही पट्टा जारी करेगी। तथा राज्य सरकार द्वारा आबादी भूमि के आवंटन/नियमन पट्टा जारी करने व आबादी भूमि के संदर्भ में बनाए गए नियमों की पालना सुनिश्चित की जावेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!