
महंगाई राहत कैंपों के आयोजन में संशोधन।
एसडीएम चिमनलाल मीणा ने जारी किए संशोधित आदेश।
जमवारामगढ़ . महंगाई राहत कैंपों में फेरबदल को लेकर एसडीएम चिमनलाल मीणा ने मंगलवार को संशोधित आदेश जारी किए हैं। संशोधित आदेश के अनुसार दिनांक 21-22 जून बुधवार व गुरुवार को रूपवास व राहोरी, 23-23 जून शुक्रवार व शनिवार को भानपुर कला, 26-27 जून सोमवार व मंगलवार को नायला, 27-28 मंगलवार व बुधवार को नायला एवं 29-30 जून बुधवार व गुरुवार को जमवारामगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होगा महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन।