Dark Mode
बावड़ी कला विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया

बावड़ी कला विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया

                                                भामाशाहों ने विकास हेतु खुलकर सहयोग किया

फलोदी- उपखण्ड के बावडी कल्ला गावँ में सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह, पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले विद्यालय के छात्रों द्वारा सजाए गए कक्षों का ग्रामीण जनों ने अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार किये गए संग्रहालय का उद्घाटन किया। अतिथियों ने बच्चों की कल्पना शक्ति एवम मेहनत की भूरी भूरी प्रशंशा की। विद्यालय के 3 कमरों में पुस्तक प्रदर्शनी रखी गई जिसका अवलोकन भी ग्रामीणजनो ने किया। इस प्रदर्शनी में 1000 पुस्तको को रखा गया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावडी कल्ला में होने वाले हर वर्ष वार्षिकोत्सव में इस बार मुख्य कार्यक्रम पुस्तक प्रदर्शनी व संग्रहालय प्रदर्शनी रहा। जिसमें विद्यर्थियों द्वारा पुरानी परंपरा व पुराने समय काम आने वाले वस्तुएं को प्रदर्शित किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का पुस्तकालय विद्यालय समय के बाद भी ग्रामीणजन के लिए उपयोगार्थ खुला रहता है। ग्रामीण लोग भी लाभ ले सकते हैं। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। वर्ष भर में बच्चों ने जो गतिविधियों में भाग लिया उन सभी को पुरस्कृत किया गया। पिछले वर्ष श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह ने वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन करवाने की व्यवस्था की। वही कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह हनुमान सिंह ने विद्यालय में 5 लाख 50 हजार रुपए से निर्मित जल मंदिर विद्यालय को सुपुर्द किया। भामाशाह घेवरसिंह/ हड़वन्त सिंह की ओर से उनके पुत्रों महेंद्र सिंह, ज्योति सिंह व कमल सिंह ने पूरे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। प्रधानाचार्य मनमोहन पुरोहित ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा, आगामी विद्यालय विकास योजना के साथ भामाशाहों से कक्षा -कक्ष गोद लेने का आह्वान किया। शिक्षक प्रमोद थानवी ने कक्षा 5 के कक्ष को 3 वर्ष के लिए गोद लिया। प्रधानाचार्य मनमोहन पुरोहित ने विद्यालय को 101000 रुपये देने की घोषणा की वही सेवानिवृत हो रहे शिक्षक अशोक शर्मा ने 21000 रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय के समस्त स्टाफ एवम पीईईओ बावड़ी कल्ला के समस्त 25 शिक्षकों ने 1100- 1100 रुपये देने की घोषणा की। 12वीं कक्षा के विदा हो रहे विद्यार्थियों ने विद्यालय को 22000 रुपये भेंट किए। हाल ही व्याख्याता से पदोन्नत हुए तेजपुरी एवम मुकेश कुमार ने बच्चो को सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खुर्द जयप्रकाश छीपा,उम्मेद सिंह, हनुमान सिंह, दुर्गादास जी राजपुरोहित ने 2100-2100 रुपये व बद्री सिंह, गोपाल सिंह ने 1100-1100 की सहयोग राशि भेंट की। जयप्रकाश ने कहा की बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए नियमित गतिविधियों का होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बच्चों ने योगदान दिया। इस कार्यक्रम में तेजपुरी, मुकेश कुमार, किशन सिंह, प्रमोद आलडिया, प्रमोद थानवी, रमेशसिंह, राजू राम,अशोक कुमार, बंसीराम, विकास जांगिड़, राजूराम, श्रीमती ज्योति, श्रीमती कविता, रामेश्वर, चैनसिंह, पीईईओ क्षेत्र के अनुराग वाजपेयी, लक्ष्मण सिंह, नौरंग लाल, मोतीलाल, धारा सिंह, दीपेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने सक्रिय योगदान दिया तथा मंच संचालन अरविंद सुथार ने किया ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!