
लटियालपूरा विद्यालय में हर्सोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
फलोदी . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लटियाल पूरा फलोदी में वार्षिक उत्सव एवम विदाई समारोह के साथ छात्र सम्मेलन एवं पाद प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य महेश व्यास रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया , इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश व्यास के साथ में दीनदयाल जोशी पार्षद, दीनदयाल व्यास पूर्व लेखाकार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक गोयल ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन किया।
गणेश वंदना के साथ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय का प्रतिवेदन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमार व्यास ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा कुल 15 सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
विशिष्ट अतिथि के रुप में इंडिया स्टील के मालिक श्री रोशन अली, श्री रविंद्र जी ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी डिपार्टमेंट, महेश व्यास ओम ओम ओम, मनोज जैन ,इंद्र कुमार बोहरा ,नरसिंह थानवी, 40 प्लस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर पधारे। पूर्व छात्र रोशन अली ने विद्यालय के लिए साउंड सिस्टम दिलाने साथी में लटियाल ग्रुप द्वारा विद्यालय को अलमारी बड़ी दरिया एलईडी एवं अन्य सामग्री सहयोग के रूप में दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन में रमनलाल व्यास ओम जी ,श्री गोपाल व्यास, राधेश्याम तरु ने आतिथ्य को गृहण किया। चंद्रप्रकाश व्यास, राजेश व्यास, किशन कांटा, अंकित जोशी, जसराज जोशी, ने विद्यालय का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य एवं विधायक प्रत्याशी महेश व्यास ने विद्यालय के लिए फुली ऑटोमेटिक बैल एवं साथी में विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री दिलाने विद्यालय में चल रहे रिक्त पदों को भरने एवं विद्यालय के लिए अन्य महत्वपूर्ण कार्य करवाने रूपी सहयोग किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा भामाशाह मेघराज कल्ला, प्रमोद थानवी एवं अनिल व्यास ने विदाई समारोह में पधार कर अपना अमूल्य सहयोग दिया उन्होंने उन्होंने विद्यालय छात्रों को अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए ।
इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमार व्यास द्वारा प्रेरित भामाशाह की झलक उनका विद्यालय के प्रति सहयोग दिखाने की तत्परता साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पाद प्रक्षालन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की सदस्य निशा व्यास, सुमन व्यास, एवं मनीषा छंगाणी द्वारा सरस्वती माता के प्रतीक रूप में पीहू व्यास का पाद प्रक्षालन किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक गोयल ने पधारे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम विद्यालय से राजेश जोशी, नंद किशोर जोशी, सुरेश बिस्सा,अंजु चौधरी प्रेमलता व्यास, सरस्वती बोहरा, अनुपमा पूनिया ,ओमाराम चौधरी, बबली छंगाणी, रतन जीनगर, संगीता गोरा ने इस समारोह के लिए बहुत मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमार व्यास ने किया।