बड़लियास विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव, 22 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
सवाईपुर:- क्षेत्र के न बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया | प्रधानाचार्य अरविंद कंसारा ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय में वार्षिकोत्सव व कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, इसके दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 22 प्रतिभाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर, मुख्य अतिथि सीआर दिलीप सिह, विधायक प्रतिनिधि कैलाश व्यास, कैलाश रैगर, त्रिलोक खटीक, जगदीश पोरवाल, भवर चौबी, नवल पोरवाल, लादूलाल व्यास, मदन कुम्हार, मुकेश पोरवाल, रोशन वैष्णव, शिव पालड़िया, नरेंद्र खटीक आदि कई मौजूद रहे ।।