
वार्षिकोत्सव झंनकार 2023 कार्यक्रम 12 को होगा आयोजित
चाखू . घंटियाली समिति के ग्राम पंचायत चाखू मैं संचालित शहीदे आजम भगत सिंह पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ` झंनकार 2023 ` का रंगारंग कार्यक्रम 12 मार्च रविवार को विद्यालय प्रांगण में होगा। साथी संस्थान के निदेशक एवं विद्यालय प्रबंधक अर्जुन मकवाना ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कक्षा आठवीं के बच्चों को विदाई समारोह एवं प्रतिवर्ष पंचायत की प्रतिभाओं का सम्मान स्वरूप झंकार कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है इस दिन वार्षिक उत्सव के रूप में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस वार्षिकोत्सव में कच्ची घोड़ी डांस सहित सविता कालबेलिया पार्टी द्वारा बच्चों के साथ रंगारंग कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम को रंगीन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा बच्चों एवं दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक दिवसीय झंनकार कार्यक्रम में क्षेत्रीय फलोदी,बाप एवं घंटियाली के प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवी,भामाशाह एवं जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय कर्मचारी एवं ग्रामीण भाग लेकर लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे।