
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर धौलपुर के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। महिलाओं के द्वारा 19 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाकर प्रेरित किया गया एवं चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायता के लिए जारी किये गए मोबाइल एप्लीकेशन जैसे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जांच करना, मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन करना, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा एवं सी-विजिल के माध्यम से मतदान केंद्र पर संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रकार का प्रलोभन दे रहा है तो इसकी सूचना सी-विजिल एप पर दी जा सकती है। एप में ऑडियो और विडियो की सुविधा भी है। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी सी-विजिल एप् के माध्यम से की जा सकती है एवं शकायतकर्ता की जानकारी भी गोपनीय रखी जाती है एवं दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है आदि जानकारी से अवगत करवाया गया। सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता पंजीकरण, व्हील चेयर के लिए आवेदन, इसमें मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवार की समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है जैसे वह कितना पढ़ा लिख है, प्रोपर्टी कितनी है, और उसकी आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है। वोटर टर्नआउट के माध्यम से आमजन मतदान के दिवस के दिन मतदान प्रतिशत देख सकता है। आदि के उपयोग के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया एवं सभी उपस्थित सदस्यों के मोबाइल में सभी एप डाउनलोड करवाए गए। उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी अपितु अपने आस-पास के सभी मतदाताओं को 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेत प्रेरित करेंगी।