
स्टेट ओपन पूरक परीक्षा के आवेदन 13 मार्च से
भीलवाड़ा . राजेन्द्र मार्ग स्कूल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा मार्च.मई 2023 के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू होगी । प्रधानाचार्य डॉण् श्याम लाल खटीक ने बताया कि पहले चरण में 13 से 22 मार्च 2023 तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन किए जा सकेंगे । दूसरे चरण में 23 से 25 मार्च 2023 तक 50 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क से एवं तीसरे चरण में 26 से 27 मार्च 2023 तक 500 रुपए असाधारण विलम्ब शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा । स्टेट ओपन प्रभारी छोटू लाल सुथार ने बताया कि सत्र 2018.19 से 2021.22 तक के पंजीकृत अभ्यर्थी जो परीक्षा में अनुपस्थित रह गए या अनुत्तीर्ण हो गए थे उनके आवेदन भी भरे जा सकेंगे ।