स्वरोजगार ऋण हेतु 30 दिसंबर तक करें आवेदन
धौलपुर। परियोजना प्रबन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति व जनजात्ति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-2025 में संचालित राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न ऋण योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन 30 दिसम्बर तक आमत्रित किये गये हैं। इच्छुक अनुसूचित जाति वर्ग के 40, अनुसूचित जनजाति वर्ग 10, विशेष योग्यजन वर्ग सभी वर्ग के 08, सफाई कर्मचारी व स्वच्छकार वर्ग 20 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 30 व्यक्तियो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न व्यवसाय, उधोग व सेवा क्षेत्र हेतु यथा किराना दुकान, सिलाई कार्य, भैस व गाय पालन, कपडा दुकान, ऑटो मोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टेक्टर मय ट्रोली. जीप टैक्सी, सोलर लाइट आदि हेतु अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एवं परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए उनको 4 से 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक पर बैंक अथवा किसी भी वित्तीय संस्था का अवधिपार ऋण बकाया नहीं होना चाहिए। ऋण की वसूली 20 त्रैमासिक किस्तों में की जावेगी।
सभी वर्गों के इच्छुक व्यक्ति जनाधार कार्ड या भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जिसमें टोकन नम्बर अकिंत हो, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, 04 पेज वाला आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बैंक पास बुक, अनुभव प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजां सहित अपने निकटतम ई-मित्र व स्वयं की एसएसओ आईडी से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।