Dark Mode
सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

 

विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

तारानगर . तारानगर क्षेत्र के धीरवास छोटा निवासी भारतीय थल सेना में सेवारत सिपाही महिपाल राहड़ की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि में लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बीकानेर से 8 गार्ड यूनिट के कैप्टन संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में आई गार्ड टुकड़ी के 11 जवानों ने नायब सूबेदार अक्षयलाल के निर्देशन में हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानियां, प्रधान संजय कस्वां, एसडीएम सुभाष कुमार, तारानगर डीवाईएसपी ओमप्रकाश गोदारा, भाजपा नेता महावीर पूनियां, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सहारण, अशोक सहारण, तारानगर एसएचओ गोविन्दराम बिश्नोई, साहवा एसएचओ रामप्रताप, सेना यूनिट के अधिकारी संजयसिंह चौहाण, संदीपकुमार सुबेदार, उमेश नहरा व अन्य लोगों ने पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बड़े भाई मानसिंह व चचरे छोटे भाईयों ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। भारतीय थल सेना की 22 ब्रिगेडियर बटालियन में उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग के ओली में सिपाही (जीडीआर) पद कार्यरत सैनिक महिपाल राहड़ 2 मई से एक माह की छुट्टी लेकर गाँव आया हुआ थे। मृतक की पत्नी मंजू ने बताया कि महिपाल रेल्वे टिकट का रिजर्वेशन करवाने करवाने जा रहा था गांव से करीब एक डेढ किमी दूर कालवास सड़क पर सामने से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महीपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। बस चालक व मालिक ने उन्हें तारानगर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!