जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ने आसानी से जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जारी कैलेंडर ईयर में सातवीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 202 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन ही बना सकी। अफ्रीका की टीम 13 गेंद पहले ही ऑलराउंडर हो गई। वरुण और रवि ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान को दो और अर्शदीप को एक विकेट मिला। इस सीरीज में अर्शदीप और हार्दिक के पास जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।